जल संकट –
जब माग के अनुसार जल उपलब्ध नहीं हो पाता तो ऐसी परिस्थिती को ही जल संकट कहते है ।
जल संकट के कारण
( i ) जल का असमान वितरण
( ii ) जल का अति उपयोग
( III ) तेजी से बढ़ती जनसंख्या
( V ) सिंचित भूमि में वृद्धि
( V ) जल का प्रदूषण
जल प्रदूषण किसे कहते है ?
जल का प्रदूषण जल प्रदूषण पदार्थों जल के प्राकृतिक गुणो में परिवर्तन तथा जल में अबाधित के मिल जाने के कारण भौतिक तथा राशायनिक गुणों में जो बदलाव आता है जल प्रदूषण कहते है ।
Social Plugin